उत्तराखंड
खाई में गिरी जन्मदिन मना कर लौट रहे युवकों की कार, एक की मौत, तीन घायल…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। हंसी खुशी दोस्तों संग जन्मदिन मना कर लौट रहे युवक की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा पौड़ी के भैंसकोट गांव के पास हुआ है। हादसे में जहां युवक की मौत हो गई है। वहीं उसके तीन दोस्त घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली श्रीनगर को आज सुबह कंट्रोल रूम पौड़ी से भैंसकोट गांव के पास हादसे की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को यहां खाई में एक कार गिरी हुई मिली। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग घायल थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मामले की जांच में पता चला है कि मृतक युवक कार सवार दोस्तों संग अपने जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहा था। इस दौरान उसकी कार खाई में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कौशल चमोली पुत्र मोहन चमोली निवासी ग्राम बलोडी श्रीनगर उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि घायलों का नाम अंकित पुत्र जयकृत निवासी बलोडी श्रीनगर उम्र 33 वर्ष, शिशांक बहुगुणा पुत्र हीराबल्भ बहुगुणा निवासी उपरोक्त उम्र 31 वर्ष, सुशील सिंह पुत्र गजपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 38 वर्ष बताया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
देहरादून: 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि
