उत्तराखंड
उत्तराखंड: खाई में गिरी शिक्षकों की कार, एक की मौत, दो घायल…
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग में ज्योली में शिक्षकों की कार हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में शिक्षकों की कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पूर्व सभासद व कांग्रेस नेता व शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अन्य दो लोग घायल हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिक्षक कार से ज्योली स्थित विद्यालय जा रहे थे। इस दौरान ज्योली लिंक मार्ग से पूर्व अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में सचिन टम्टा सहित तीन लोग सवार थे। सुबह यह लोग स्कूल को जा रहे थे। हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे में एक की मौत हो गई है। जबकि दो घायल हो गए है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा भिजवाया। जहां उपचार के दौरान शिक्षक का निधन हो गया। बताया जा रहा है मृतक की पहचान कि सचिन टम्टा के रुप में हुई है। वह नगर क्षेत्र से लगे प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे। उनका यहां टम्टा मोहल्ला में आवास है। दुर्घटना के वक्त वाहन वही चला रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया
जिलाधिकारी आशीष भटगाई के नेतृत्व में इन गांवों के विस्थापन को मिली स्वीकृति
जुलाई माह में होंगे 09 निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर
आपदा प्रभावितों को बांटी 5.14 लाख की अहैतुक सहायता राशि
