उत्तराखंड
यहां नवंबर में ही होगी सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा…
जैसे-जैसे त्योहार बीतते जा रहे हैं, बोर्ड परीक्षाओं का समय करीब आता जा रहा है। बोर्ड एग्जाम्स की खबरें आने लगी हैं। अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नया नोटिस जारी किया है। ये सीबीएसई बोर्ड 2025 प्रैक्टिकल एग्जाम के बारे में है। CBSE ने क्लास 10, 12 प्रैक्टिकल्स की डेट की जानकारी दी है। देशभर में एक ही समय पर ये परीक्षा नहीं होगी। इसे दो भागों में विभाजित किया गया है। एक भाग ऐसा है जहां नवंबर 2024 में ही सीबीएसई बोर्ड का प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट शुरू हो जाएगा।
CBSE Practical: नोटिस में क्या लिखा है?
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी लेटेस्ट नोटिस में बताया गया है कि ‘शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नल असेसमेंट मंगलवार, 5 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएंगे। ये परीक्षाएं गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 तक ली जाएंगी।’ सीबीएसई 10th और 12th क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए दिशानिर्देश/ SOP भी जारी कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक 10वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स का इंटरनल असेसमेंट उनके स्कूल संबंधित सब्जेक्ट के करिकुलम के आधार पर ही करेंगे। इनके लिए कोई एक्सटर्नल एग्जामिनर अप्वाइंट नहीं किया जाएगा।
प्रैक्टिकल की आंसरशीट भी स्कूल ही अरेंज करेंगे, बोर्ड सप्लाई नहीं करेगा। वहीं सीबएसई 12वीं के प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट असेसमेंट दोनों के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर होंगे, जिन्हें बोर्ड अप्वाइंट करेगा। स्कूल अपने स्तर पर इस संबंध में कोई व्यवस्था नहीं करेंगे। प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल दोनों के लिए स्कूल 30-30 स्टूडेंट्स का बैच बन सकते हैं। ये बैच सिर्फ तभी बनाए जा सकते हैं जब स्कूलों को सीबीएसई द्वारा एक्सटर्नल एग्जामिनटर की डिटेल मिल जाए और वो एग्जामिनटर तय तारीख में अपनी उपस्थिति कन्फर्म कर दे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025 पुरस्कार जीता
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैम्पो ट्रेवलर) का फ्लैग ऑफ किया
हाई अल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन की शुरुआत करने के निर्देश
