Connect with us

सड़क सुरक्षा में जागरूकता ही पहला कदम — फर्स्ट रिस्पांडर कार्यक्रम में युवाओं ने दिया संदेश

उत्तराखंड

सड़क सुरक्षा में जागरूकता ही पहला कदम — फर्स्ट रिस्पांडर कार्यक्रम में युवाओं ने दिया संदेश

डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल, गुप्तकाशी में आज जनपद स्तरीय “फर्स्ट रिस्पांडर कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवहन विभाग, रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं के समय त्वरित सहायता, प्राथमिक उपचार और आपातकालीन सेवाओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण, विद्यालय परिवार, मीडिया प्रतिनिधि, परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, टैक्सी यूनियन सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के संयोजक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि “सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं, बल्कि यह जीवन रक्षा का संकल्प है। फर्स्ट रिस्पांडर वही है जो दुर्घटना स्थल पर मानवीय संवेदनशीलता दिखाकर किसी की जान बचाने का साहस करता है।” उन्होंने परिवहन विभाग रुद्रप्रयाग की ओर से उन सभी स्वयंसेवकों, टैक्सी यूनियन सदस्यों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सेवा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जो सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं में दिन-रात अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एक-एक प्रभावितों को राहत पंहुचाने तक क्षेत्र में ही जमे रहेंगे विभागीय अधिकारी; डीएम

कार्यक्रम की विशेषता विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सड़क सुरक्षा से संबंधित नाटक रहे, जिनमें युवाओं ने संदेश दिया कि सुरक्षित यातायात ही स्वस्थ समाज की पहचान है। उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी ही सड़क सुरक्षा जैसे सामाजिक अभियानों की वास्तविक शक्ति है, और आज के कार्यक्रम ने इसे प्रमाणित किया है।” जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सतत प्रयासों हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभागीय टीम को समाज के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रप्रयाग: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) पर छात्रवृत्ति हेतु पात्र छात्र छात्राएं शीघ्र कर लें आवेदन

कार्यक्रम में मीडिया की भूमिका की भी सराहना की गई। यह कहा गया कि जन-जागरूकता के इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में मीडिया का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा विद्यालय प्रबंधन, सभी विभागों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि “हम सब मिलकर रुद्रप्रयाग को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक आदर्श जनपद बना सकते हैं। यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य
सड़क दुर्घटनाओं के समय त्वरित प्राथमिक उपचार, बचाव के प्रथम कदमों की जानकारी देना तथा युवाओं को “फर्स्ट रिस्पांडर” के रूप में तैयार करना है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा पर नाटक एवं प्रस्तुति, फर्स्ट एड और आपातकालीन प्रतिक्रिया का प्रदर्शन, विभागीय कर्मियों व सहयोगी संस्थाओं का सम्मान करना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव देहरादून 2025 में टिहरी के कलाकारों ने बांधा समां

कार्यक्रम में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन),पौड़ी गढ़वाल द्वारिका प्रसाद, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),पौड़ी गढ़वाल विमल पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), रुद्रप्रयाग कुलवंत सिंह चौहान, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), रुद्रप्रयाग, धर्मेन्द्र सिंह बिष्ट
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, चमोली अभिषेक भटगांई, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन),पौड़ी गढ़वाल मंगल सिंह, क्षेत्रीय निरीक्षक, चेतन प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, प्रधानाचार्य डॉ. जैक्स वीन नेशनल स्कूल, गुप्तकाशी लखपत सिंह राणा सहित टैक्सी यूनियन प्रतिनिधिगण, चिकित्सकगण (डॉक्टर्स),फायर एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, रेंजर्स एवं रोवर्स दल (अगस्त्यमुनि) के सदस्य उपस्थित रहे।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top