Connect with us

38वेें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयुक्त दीपक रावत ने की बैठक

उत्तराखंड

38वेें राष्ट्रीय खेलों के भव्य समापन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयुक्त दीपक रावत ने की बैठक

38वेें राष्ट्रीय खेलों के भव्य एवं ऐतिहासिक समापन की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में सर्किट हाउस काठगोदाम में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था,सफाई, जलपान, पार्किग,स्टेज व्यवस्था, हैलीपैड व्यवस्था, एलईडी, बैरिकेटिंग, शौचालय, वीआईपी, मीडिया पास व्यवस्था,पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। आयुक्त ने कहा कहा 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन प्रबन्ध में कोई कमी है तो उसे समय रहते पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा समापन समारोह भव्य हो।

आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी टीमवर्क की तरह कार्य करें। उन्होंने कहा कि शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इसके लिए शौचालय में सफाई कर्मचारी ड्रेसकोड में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा विभिन्न स्थानों पर जहां पार्किंग बनाई गई है वहा पेयजल, शौचालय एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा प्रदेश के अन्य जनपदों से जो गणमान्य एवं वीआईपी लोग आ रहे हैं उनके रात्रि की ठहरने की उचित व्यवस्था कर ली जाए। आयुक्त ने कहा कि जहां अवैध रूप से होर्डिग्स लगे है उन्हें भी हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन स्थानों पर बैरिकेटिंग लगनी है वह स्थान समय से सुनिश्चित कर लिये जांए।

यह भी पढ़ें 👉  The BFG - Free Epub

बैठक मे जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन भव्य एवं ऐतिहासिक हो इसके लिए सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम के बाहर विभिन्न स्थानों पर 8 पार्किंग स्थल बनाये गये है जिसमें लगभग 2500 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Look Closer : Free Book PDF

उन्होंने बताया लोगों को स्टेडियम तक लाने के लिए 350 शटल बस सेवा के द्वारा लोगों को विभिन्न स्थानो से लाया जायेगा। उन्हांेने कहा वीआईपी, गणमान्य एवं मीडिया पास के द्वारा ही प्रवेश कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा पास बनवाने की सभी व्यवस्थायें कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में लगभग 12000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Europa. Rozprawa historyka z historią : [PDF]

बैठक में डीआईजी डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, मुख्य विकास अधिकारी उधमसिह नगर मनीष कुमार,डीएफओ हिमांशु,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, कमाडैंट स्टेशन हैडक्वाटर ले.कर्नल अरूण शेखर,आरटीओ संदीप सैनी, गुरदेव सिंह के साथ ही सभी नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

Advertisement
To Top