उत्तराखंड
दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, भैया दूज के बाद बहन के घर से लौट रहा था घर…
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर हरिद्वार से आ रही है। यहां लक्सर के पास भैया दूज मनाकर बहन के घर से लौट रहा युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया । हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लक्सर में खानपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक की बहन की शादी लक्सर के पास हुई थी। वह भैया दूज मनाने बहन के घर आया था। यहाँ से वापस लौटते वक़्त रास्ते में खानपुर थाना क्षेत्र में कुड़ी हबीबपुर गांव के पास गलत दिशा से आ रहे पिकअप वाहन की उसकी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।”
हादसे में युवक की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में अलग बाइक पर सवार धामपुर निवासी संजीव शर्मा और प्रिंस भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया है। वहीं मृत युवक की पहचान विवेक भार्गव निवासी हिम्मतनगर सहारनपुर के रूप में हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान
मुख्यमंत्री धामी ने मैक्स अस्पताल, देहरादून में भर्ती पूर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह की कुशलक्षेम जानी
डॉक्टर नदारद; एएनएम, एलटी, नर्स की भूतिया एंट्री मिली, दवाईंया आधी, सफाई सुरक्षा राम भरोसे
विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
4 घंटे तड़पता रहा फौजी का डेढ़ साल का बेटा, नहीं मिला इलाज, चली गई जान
