उत्तराखंड
चमोली, रुद्रप्रयाग समेत पांच जिलों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी…
देहरादून: उत्तराखंड के पांच जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। होली के त्यौहार पर बादल जमकर बरसने वाले हैं।
आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इन जनपदों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। बर्फबारी से तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।
हालांकि निचले इलाकों के तापमान में इसका असर कम ही दिखाई देगा। देहरादून में मंगलवार को धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
वहीं, मौसम विज्ञान केन्द्र ने 13 मार्च से 16 मार्च तक प्रदेश भर में बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि 17 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश की संभावना है। वहीं इन क्षेत्रों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 मार्च के लिए हरिद्वार और उधम सिंह नगर के अलावा अन्य सभी 11 जिलों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार- उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसेवा पहल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये 5.26 करोड़ की धनराशि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पर्वतीय जिलों को मिली विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़ी सौगात
डीएम को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए जर्नलिस्ट यूनियन ने किया सम्मानित
