उत्तराखंड
उत्तराखंड: इन जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी, यहां होगी बर्फबारी…
Weather Update: उत्तराखंड में जहां कई जगह साल का पहला हिमपात हुआ है। तो वहीं कहीं बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। इस बदले हुए मौसम के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जहां मैदानी इलाकों में घना कोहरा और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पहाड़ी जिलों में बारिश बर्फबारी की संभावना जताई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 15 से 17 जनवरी तक राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 18 जनवरी से फिर से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। 15 और 16 जनवरी को हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाने के कारण शीत दिवस की स्थिति रहेगी। ऐसे में इन जिलों में दो दिन सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 17 से 20 जनवरी तक देहरादून में बादल छाए रहेंगे।
बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री की गिरावट आएगी। 16 जनवरी को तापमान और गिरकर अधिकतम 15 डिग्री और न्यूनतम छह डिग्री हो जाएगा। 16 जनवरी को अधिकतम तापमान गिरकर 14 डिग्री रह सकता है। 17 से 20 जनवरी तक अधिकतम तापमान 14 डिग्री से लेकर 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री तक रह सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
