Connect with us

सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी…

उत्तराखंड

सर्दियों के लिए बंद हुई विश्‍व धरोहर फूलों की घाटी…

विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज यानी 31 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो गई है। चमोली जिले में स्थित इस विश्व धरोहर में इस साल पर्यटकों से अच्छी आमद हासिल हुई। इस साल अभी तक घाटी में करीब 19, हजार 436 पर्यटक पहुंचे, जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपये की आय प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से उत्तराखंडवासियों को मिली बड़ी रेल सौगात

विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज बृहस्पतिवार (31 अक्तूबर) को शीतकाल के लिए बंद कर दी गई है। बता दें कि इस साल वन्य जीव सुरक्षा को देखते हुए शीतकाल में वैली में लम्बी दूरी की गश्त जारी रहेगी। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों और वन संपदा की सुरक्षा को देखते हुए पार्क प्रशासन द्वारा अभी पांच ट्रैप कैमरे घाटी के महत्व पूर्ण स्थानों पर लगाए गए हैं। ताकि इन केमरों से घाटी में हो रही हर तरह की गति विधियों पर नजर रखी जा सके। दरअसल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क हर साल एक जून को खोली जाती है और 31 अक्तूबर को बंद कर दी जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

इस दिन बंद होंगे चारों धाम के कपाट-

केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरानुसार भैया दूज के दिन बंद होते हैं। इसलिए केदारनाथ धाम और यमनोत्री धाम के कपाट तीन नवंबर को विधि-विधानपूर्वक बंद किए जाएंगे। जबकि बद्रीनाथ के कपाट 17 नवंबर को बंद होंगे और गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट गोवर्धन पूजा के दिन बंद होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धराली में आई आपदा के बाद कारोबार पूरी तरह ठप, गंगोत्री धाम में सन्नाटा
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top