उत्तराखंड
विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते एसीएमओ सहित इन्हे किया रंगे हाथ गिरफ्तार, जानें मामला…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रूद्रपुर से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां विजिलेंस की टीम ने अपर चिकित्साधिकारी ( एसीएमओ ) और लेखाकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर धारा 7 भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खटीमा निवासी राजेन्द्र सिंह मेहता की शिकायत पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है । आरोप है कि क्षय रोग निदान कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये प्रचार प्रसार की धनराशि के भुगतान के तहत आरोपियों की ओर से रिश्वत की मांग की गयी थी। जिसपर टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान अनिल जोशी पुत्र शेखर चन्द्र जोशी लेखाकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रुपर जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष निवासी हल्दूचौड़ निकट रेलवे क्रांसिंग थाना लालकुआं जनपद नैनीताल और तपन कुमार शर्मा पुत्र स्व0 आर आर शर्मा उम्र 48 वर्ष अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रपुर उधम सिंह नगर निवासी मौ0 पक्का कटरा कोतवाली आंवला जनपद बरेली उ0प्र0 हाल निवास सरकारी क्वाटर पुराना जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय इन्द्रा चौक के रूप में हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
