Connect with us

बारातियों से भरा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 गंभीर घायलों को किया गया हायर सेंटर रेफर

उत्तराखंड

बारातियों से भरा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 2 गंभीर घायलों को किया गया हायर सेंटर रेफर

गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-06 धुनारघाट के समीप बरातियों से भरा एक ईको वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में भर्ती करवाया गया है,जहां सभी घायलों का उपचार जारी है।
पहाड़ों में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं।

कभी ड्राइवरों की लापरवाही तो कभी ओवर स्पीड व कभी खराब सड़कों के चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. जहां एक और पुलिस विभाग भी समय समय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों व वाहन स्वामियों को जागरूक करने का काम कर रहें हैं तो वहीं सड़क हादसे भी रुकने का नाम नही ले रहे हैं.जिस कारण आये दिन कई लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  Die Lisa - Deutsche Bibliothek

वही आज दोपहर गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 में धुनारघाट नामक स्थान पर एक बस व एक ईको वाहन की पास लेते समय जोरदार भिड़ंत हो गई, जानकारी के अनुसार दोनों वाहन जब एक दूसरे से पास हो रहे थे तो बस के पिछले हिस्से से टकराने के बाद बारातियों से भरा ईको वाहन सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें ड्राइवर सहित सवार सभी 8 बाराती घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व एसआई सुमित बंदूनि के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक लाने के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Alla mercè di una brutale corrente. I: Una stella sul parco di Monte Morris - (PDF)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अर्जुन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सामान्य रूप से ड्राइवर सहित घायल 6 बारातियों को घर भेज दिया गया तो वहीं गंभीर रूप से घायल 2 बाराती पूजा देवी व कविता को उपचार के लिए हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसआई कोतवाली गैरसैंण सुमित बंदूनी ने बताया कि ईको वाहन बारातियों को लेकर नोगांव (पंचाली) से गैरसैंण विकासखण्ड के फर्कण्डे गांव बारात में जा रहा था जो धुनारघाट में बस से साइड लेते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार सभी बारातियों का रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में उपचार हेतु भर्ती करवा दिया गया है, व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गंभीर रूप से घायल–
1-कविता पुत्री पुष्कर सिंह उम्र 23 वर्ष
2- पूजा पत्नी केदार सिंह उम्र 29 वर्ष
सामान्य घायलो के नाम–
1- संगीता पुत्री जवाहर सिंह नौगांव उम्र 18 वर्ष
2- दीपा पत्नी भुवन सिंह उम्र 30 वर्ष
3- रोशनी पत्नी राकेश उम्र 30 वर्ष
4- प्रीति पुत्री जवाहर सिंह उम्र 20 वर्ष
5- रविन्द्र विष्ट पुत्र पुष्कर सिंह उम्र 19 वर्ष
6- प्रताप सिंह पुत्र जमन सिंह उम्र 30 वर्ष (ड्राइवर)

यह भी पढ़ें 👉  Exceptional Child: Inclusion in Early Childhood Education - Package | Lecturi digitale gratuite descărcabile
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

Advertisement
To Top