उत्तराखंड
उत्तराखंड में वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती 2016 में धांधली में बड़ा अपडेट, चार्जशीट दाखिल…
उत्तराखंड में वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती 2016 में धांधली में बड़ा अपडेट आया है। एसटीएफ ने छह और आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।बताया जा रहा है कि यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत सहित छः लोगों पर करीब साढ़े चार हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मंगलवार को एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल, एग्जाम कंट्रोलर आरएस पोखरिया सहित आरएमएस कंपनी के डायरेक्टर राजेश चौहान, संजीव चौहान और विपिन बिहारी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल है। मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पहले हो चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।बताया जा रहा है कि हाकम सिंह, केंद्रपाल और चंदन मनराल के खिलाफ जल्द चार्जशीट दााखिल की जाएगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में हुई ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) की भर्ती परीक्षा में धांधली की जांच भी अब एसटीएफ को सौंपी गई थी। इस परीक्षा में कुछ ओएमआर सीट से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था, जिसके बाद परीक्षा दोबारा करवाई गई थी। इसमें सामने आया था कि जो अभ्यर्थी पहले टापर था वह बाद में करवाई गई परीक्षा में मेरिट से बाहर हो गया। इस मामले में वर्ष 2020 में विजिलेंस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
