Connect with us

जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के चौथे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन, ये रहे विजेता…

उत्तराखंड

जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के चौथे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन, ये रहे विजेता…

नैनीताल : मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के चतुर्थ दिवस पर जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिक जोशी ने बताया कि बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में (44 किग्रा0) में हल्द्वानी की प्रियंका आर्य प्रथम, ओखलकांड की भावना द्वितीय व ओखलकांडा की गीता बिष्ट तथा भावना बोरा तृतीय ने स्थान प्राप्त किया ।

इसी प्रकार (48 किग्रा0) में हल्द्वानी की खुशी जोशी प्रथम, ओखलकांडा की कंचन लमगड़िया द्वितीय तथा ओखलकांडा की बीना तृतीय स्थान पर रही। (52 किग्रा0) में हल्द्वानी की आरुषि आर्य प्रथम, ओखलकांडा की योगिता आर्य द्वितीय तथा हल्द्वानी की चेतना एवं हल्द्वानी साक्षी राणा तृतीय स्थान पर रही। (63 किग्रा0) में हल्द्वानी की भूमिका प्रथम तथा हल्द्वानी की जे0 डीसिला द्वितीय स्थान पर रही। (70 किग्रा0) में हल्द्वानी की प्रियांशी नेगी प्रथम स्थान पर रही। (70 किग्रा0) में हल्द्वानी की दीपांशी गिरी प्रथम स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, प्रदेश में जल्द खुलेंगी 23 खेल अकादमियां… 

इसी प्रकार जूडो प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में (66 किग्रा0) में हल्द्वानी के मनीष प्रथम तथा हल्द्वानी के ललित भट्ट द्वितीय ने स्थान प्राप्त किया। (73 किग्रा0) में हल्द्वानी के विशाल प्रथम, (90किग्रा0) में हल्द्वानी के आदित्य प्रथम, (100किग्रा0) में हल्द्वानी के रोहित प्रथम तथा दीपांशु बिष्ट द्वितीय स्थान पर रहे।

इसी प्रकार जूडो प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में(48 किग्रा0) में कोटाबाग की निशा प्रथम तथा ओखलकांडा की भावना आर्य द्वितीय व ओखलकांडा की निर्मला एवं कविता आर्य तृतीय स्थान पर रही। (52 किग्रा0) में ओखलकांडा की कंचन प्रथम तथा ओखलकांडा की यामिनी आर्य द्वितीय व ओखलकांडा की हेमा बिष्ट एवं जे फुलारा तृतीय, (57 किग्रा0) में ओखलकांडा की सपना प्रथम, (63 किग्रा0) में हल्द्वानी की ईशा धामी प्रथम स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  Jirafa africana - eBooks [EPUB]

इसी प्रकार जूडो प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में (55 किग्रा0) में हल्द्वानी के पुष्कर सिंह प्रथम तथा हल्द्वानी के रविंदर सिंह द्वितीय तथा दीपक पटवाल एवं मोहित रावत तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। (60किग्रा0) में हल्द्वानी के अमन कुमार प्रथम तथा हिमांशु द्वितीय एवं रोहित कार्की तृतीय,(66 किग्रा0) में हल्द्वानी के मनीष सिंह प्रथम तथा विशाल द्वितीय,(90 किग्रा0) में हल्द्वानी के राज सिंह रौतेला प्रथम तथा कमल बिष्ट ने द्वितीय प्राप्त किया।

इसी प्रकार बैडमिंटन प्रतियोगिता अण्डर-14 बालक वर्ग में एकलव्य ढींगरा व सुमित गढ़िया प्रथम तथा भावेश व मानव द्वितीय तथा यश व सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बैडमिंटन सिंगल प्रतियोगिता में कैरव मतपाल प्रथम पीयूष जोशी द्वितीय तथा आरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  La Resolución para Mujeres | Download PDF

इसी प्रकार बैडमिंटन सिंगल प्रतियोगिता में अण्डर-17 शिवांग प्रथम, दीपक आर्य द्वितीय तथा अभिषेक आर्य तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बैडमिंटन सिंगल प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में आशीष रौतेला प्रथम, आयुष मेहता द्वितीय तथा श्रेया चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता में अण्डर-15-17 बालक वर्ग में अभिषेक रौतेला व अक्षय सिंह प्रथम, गुरचरण सिंह व उदित तोमर द्वितीय,अरध्या तथा गौरव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हैंडबॉल प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालक वर्ग में लालकुआं की टीम ने प्रथम तथा नैनीताल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top