उत्तराखंड
उत्तराखंड की बेटी नौसेना में बनेगी अफसर, पहले प्रयास में पाई सफलता…
उत्तराखंड की बेटियां हर मुहाने पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। जहां प्रदेश के हर घर से पहले बेटे सेनामें जाते थे वहीं अब इस कड़ी में बेटियां भी जुड़ गई है। भारतीय सेना में ऑफिसर बन बेटियां देश सेवा करने का सपना देख पूरा कर रही है। हल्द्वानी की रहने वाली श्रेया जोशी का नाम भी इन बेटियों में जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि श्रेया भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनने जा रही हैं। उनकी इस कामयाबी पर जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है तो वहीं प्रदेश में खुशी की लहर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के बास गल्ली निवासी श्रेया जोशी का चयन भारतीय नौसेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। बता दें कि श्रेया की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा से पूर्ण हुई है। इसके बाद आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई हल्द्वानी से पूर्ण हुई है। 12वीं की पढ़ाई के बाद श्रेया ने देहरादून से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया। श्रेया के पिता आरपी जोशी आईटीआई कॉलेज से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हो चुके हैं तथा माता कमल जोशी जीजीआईसी धोलाखेड़ा हल्द्वानी में प्रवक्ता पद पर सेवारत हैं।
बताया जा रहा है कि श्रेया जोशी वर्तमान में काठगोदाम शीशमहल निवासी हैं। उन्होंने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। उनका चयन नौ सेना में हुआ है। चयन होने के बाद श्रेया की ट्रेनिंग अगस्त 2023 से केरल के एझिमाल कन्नूर में शुरू होगी। पढ़ाई के दौरान श्रेया जोशी सेना में शामिल होकर राज्य का नाम रौशन किया है। उन्होंने प्रदेश की बेटियों के लिए मिसाल कायम की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद
मुख्यमंत्री धामी ने अमोड़ी में ₹1.60 करोड़ की लागत से “वे साइड एमिनिटी” का किया शिलान्यास/भूमि पूजन
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
एम्स में हुआ रैली का आयोजन, आमजन को दिया संदेश
प्रथमबार महिला स्वंय सहायता समूह से पार्किंग संचालन; महिला सशक्तीकरण बनाने की ओर एक अभिनव प्रयास
