उत्तराखंड
उत्तराखंड: यहां बारिश से मकान ध्वस्त, मलबे में दबने से महिला की मौत..
Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश कहर बरस रही है। लगातार हुई मूसलाधार बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है पहाड़ों से भूस्खलन की खबरें आ रही है तो वहीं उत्तरकाशी में एक मकान ढहने की खबर है। बताया जा रहा है कि चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मकान क्षतिग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीती बुधवार रात को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में भारी बारिश हुई। इससे कुमराड़ा गांव के मुंडरा नामे तोक में निवास करने वाले जुरूलाल का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें उनकी पत्नी भट्टे देवी उम्र 60 वर्ष की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुरूलाल घायल हो गए। घटना का पता सुबह पांच बजे लगा है।
वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने महिला को मलबे से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से एक महिला की मौत हुई है। वहीं जिले में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का आवागमन प्रभावित हुआ है तथा लोगों के घरों तथा खेती को भी भूस्खलन के कारण बड़ा नुकसान पहुंच रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
देहरादून: 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि
