उत्तराखंड
उत्तराखंड परिवहन निगम करेगा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में जहां चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। वहीं यात्रा में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए शासन ने बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने बस अड्डों पर काउंटर व टिकट की व्यवस्था संभालने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भर्ती का फैसला लिया है। इसके तहत बताया जा रहा है कि इन कर्मियों को तीन माह के लिए तैनात किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार निगम में लिपिकों की काफी कमी है। ऐसे में बस अड्डों पर खासकर ऋषिकेश और हरिद्वार में आने वाले समय में चारधाम यात्रा में काफी परेशानी हो सकती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बस अड्डों पर काउंटर बढ़ाए जा रहे हैं, जिसके तहत 65 वर्ष से कम आयु वाले और कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों को तैनाती दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इसके लिए प्रतिमाह 15 हजार रुपया प्रत्येक कर्मचारी को भुगतान किया जाएगा। इसके आदेश जारी किए गए है। बताया जा रहा है कि जारी आदेश में कहा गया है। मंडल के सभी प्रबंधक व डिपो के सभी सहायक महाप्रबंधकों को कहा गया, कि ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संपर्क किया जाए, जो तीन माह के लिए कार्य करने के इच्छुक हों।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
देहरादून: 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि
