उत्तराखंड
उत्तराखंडः मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए आरेंज और येलो अलर्ट जारी…
Weather Update: उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए आरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से भूस्खलन का खतरा भी गहरा गया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार को दो जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी ,नैनीताल और उधम सिंह नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन जिलों में भारी बारिश एवं आकाशी बिजली चमकने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में शनिवार को एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। हालांकि ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा से राहत रहने की भी संभावना है।
वहीं उत्तरकाशी जिले में हल्के बादल छाए हुए हैं। रात के समय भी ज्यादातर क्षेत्र में मौसम साफ रहा। गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू है। जनपद में 8 संपर्क मार्ग अभी अवरुद्ध है। इनमें एक जिला मार्ग और साथ ग्रामीण मोटर मार्ग हैं। जनपद के 80 से अधिक गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित है।
वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश से बीते रोज रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भीषण भूस्खलन हुआ जिसमें 19 लोग लापता हो गए। एक बार फिर मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक भूस्खलन वाली संवेदनशील स्थानों पर आपदा प्रबंधन व जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से उत्तराखंडवासियों को मिली बड़ी रेल सौगात
सुबह-सुबह किसान बन पहुंचे डीएम सविन, खेत में किसानों संग की धान की कटाई…
मुख्यमंत्री ने किया 20.89 करोड़ रुपये की लागत से खटीमादृमेलाघाट सड़क पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास
उत्तराखंड खनन सुधारों में अग्रणी : खनन मंत्रालय ने जारी किया राज्य खनन तत्परता सूचकांक
उत्तराखण्ङ में पीएमश्री योजना की तर्ज पर बनेगी स्कूलों के लिए योजनाः मुख्य सचिव
