उत्तराखंड
उत्तराखंडः सभासद ने संविदाकर्मी पर लगाए गंभीर आरोप, कार्रवाई की मांग…
डोईवाला। डोईवाला के एक सभासद ने नगर पालिका के ही एक संविदाकर्मी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। डोईवाला नगर पालिका वार्ड नंबर 15 न्यामवाला के सभासद अब्दुल कादिर ने अधिशासी अधिकारी डोईवाला को दिए ज्ञापन में कहा कि नगर पालिका डोईवाला में संविदा पर कार्यरत एक व्यक्ति द्वारा अपने चार साथियों के साथ मिलकर उन पर धारदार हथियार, सरिया व डंडों से जान से मारने की कोशिश की गई।
और उन्हे गंदी गालियां भी दी गई। जिससे उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। कहा कि उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सभासद का आरोप है कि पूर्व में इस व्यक्ति द्वारा उन पर हमले की कोशिश की जा चुकी है। और उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की जा चुकी है। पूर्व में उनके द्वारा इस हरकत को नजरअंदाज किया गया। लेकिन उसके बाद उसने उन पर जानलेवा हमला किया।
सभासद का यह भी आरोप है कि वो जब भी नगर पालिका जाते हैं तो वह व्यक्ति उनके कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करता है। और जनहित के कार्यो में जनता से पैसे वसूलता है। इस व्यक्ति के पिता का लाइसेंस भी नगर पालिका में नियम विरुद्ध बना हुआ है। और यह व्यक्ति कई बार नगर पालिका प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अपने पिता को ठेके दिलवाता है। और नौकरी की आड़ में नगर पालिका में नेतागिरी करता है।
कहा कि इस व्यक्ति से उन्हे व उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। सभासद ने उस व्यक्ति की नियुक्ति रद्द करने और उसके पिता का लाइसेंस भी रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि यदि उस व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह लोकतांत्रिक तरीके से डोईवाला नगर पालिका परिषद में धरना-प्रदर्शन करेंगे। कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में तहरीर भी दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
