उत्तराखंड
उत्तराखंडः सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, बेटियों का रो-रोकर बूरा हाल मां बेसुध
पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दर्दनाक हादसे की शिकार भारतीय सेना का जवान हो गया है। पिथौरागढ़ निवासी जवान छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहा था कि रास्ते में दर्दनाक हादसे में जवान की मौत हो गई है। जवान की पहचान नायब सूबेदार मनोहर दत्त भट्ट के रूप में हुई है। जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है । वहीं गांव वासियों ने जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फर्स्ट नागा रेजीमेंट में तैनात मनोहर दत्त भट्ट का परिवार परिवार थल के चौकोड़ी क्षेत्र में रहता है। इन दिनों वह अपने घर छुट्टियों पर आए हुए थे। और छुट्टी पूरी करते पूरी करके ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे। इन दिनों मनोहर जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। इस बीच हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की ओर जाते समय एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में मनोहर दत्त गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें तुरंत ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि जवान का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ उनके घर लाया गया। जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी तारा देवी बेसुध होकर गिर पड़ीं। माता नारायणी देवी भी होश खो बैठीं। नायब सूबेदार मनोहर दत्त की दो बेटियां पूनम और करिश्मा हैं। अचानक हुए हादसे के चलते इन दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया छिन गया। घर में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में शोक की लहर है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
