Connect with us

उत्तराखंडः महाशिवरात्री तक हरिद्वार में रूट रहेगा डायवर्ट, यातायात डायवर्जन रूट प्लान लागू…

उत्तराखंड

उत्तराखंडः महाशिवरात्री तक हरिद्वार में रूट रहेगा डायवर्ट, यातायात डायवर्जन रूट प्लान लागू…

उत्तराखंड में अगर आप हरिद्वार जाने या हरिद्वार से होते हुए जाने की सोच रहे है तो आपके लिए काम की खबर है। हरिद्वार में महाशिवरात्री को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद हो गया है। शहर में शिवरात्री तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर, देहरादून-गढ़वाल और कुमाऊं-यूपी से हरिद्वार में अलग-अलग रूटों से आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है। ऐसे में ये रूट प्लान देख कर ही निकले।

बताया जा रहा है कि सोमवार से यातायात डायवर्जन रूट प्लान लागू कर दिया है। 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व स्नान तक यह प्लान लागू रहेगा। हरिद्वार में रुकने वाले वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित कर दी है। रोडवेज बसों की आवाजाही और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  तहसील प्रशासन ऊखीमठ द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण

ये रूट रहेगा डायवर्ट

  • हरिद्वार/सिडकुल से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन बहादराबाद-रुड़की-पुरकाजी-मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर बिजनौर से आवाजाही करेंगे।
  • देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन देहरादून/ऋषिकेश-मोहंड चौकी-बिहारीगढ़-सहारनपुर-देवबंद- बागोवाली चौराहा-भोपा बाईपास ओवरब्रिज-बिलासपुर कट जानसठ-मीरापुर-मोंटी तिराहा-बिजनौर से आवाजाही करेंगे।
  • हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद की ओर जाने वाले छोटे वाहन सिंहद्वार चौक-जगजीतपुर-फेरूपुर-लक्सर-बालावाली-मंडावर-बिजनौर से आवाजाही करेंगे।
  • देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले छोटे वाहन नेपालीफार्म-रायवाला भूपतवाला-रोड़ीबेलवाला-आनन्दवन समाधी कट से फ्लाई ओवर के ऊपर ऋषिकुल हाईवे-सिंहद्वार चौक-जगजीतपुर-फेरूपुर-लक्सर-बालावाली-मंडावर-बिजनौर से आवाजाही करेंगे।
यह भी पढ़ें 👉  बरसात में नदी-नालों में जमा कचरा, निगम ने चलाया सफाई अभियान

इन रूटों से पार्किंग तक पहुंचेंगे वाहन

  • देहरादून/ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहन नेपाली फार्म तिराहा-रायवाला-भूपतवाला दूधाधारी तिराहा से लालजीवाला पार्किंग में खड़े होंगे।
  • नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन चिड़ियापुर-श्यामपुर से गौरीशंकर एवं नीलधारा पार्किंग में खड़े होंगे।
  • दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर काॅलेज बहादराबाद-हरिद्वार से अलकनंदा दीनदयाल एवं पंतद्वीप चमकादड़ टापू पार्किंग पर खड़े होंगे।
  • पंजाब हरियाणा की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहन पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मंडावर भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक से एनएच 344 होते हुए नगला इमरती कोर काॅलेज बहादराबाद बाईपास हरिद्वार से अलकनन्दा दीनदयाल एवं पंतद्वीप और चमकादड़ टापू पार्किंग पर खड़े किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में कैलाशानंदजी महाराज द्वारा ‘एक ईश्वर’ ऐप का ऐतिहासिक शुभारंभ”

रोडवेज बसों के लिए ये रहेगी व्यवस्था

  • देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में खड़ा किया जाएगा और वापसी इसी मार्ग से होगी।
  • दिल्ली/मेरठ से हरिद्वार आने वाली रोडवेज की बसें अपने निर्धारित मार्ग से आकर रोडवेज बस स्टेशन में पार्क होगी।
  • देहरादून से दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें डाटकाली मंदिर-मोहंड -बिहारीगढ़ होते हुए जाएंगी।
  • देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपालीफार्म-रायवाला-हरिद्वार सिंहद्वार-जगजीतपुर-फेरूपुर-सुल्तानपुर-लक्सर-बालावाली-बिजनौर- नजीबाबाद मार्ग से आवाजाही करेंगे।
  • पंजाब/ हरियाणा की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी।
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top