Connect with us

उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन-2 का शेड्यूल घोषित, 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक दून स्टेडियम में गूंजेगा क्रिकेट का महाकुंभ

उत्तराखंड

उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन-2 का शेड्यूल घोषित, 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक दून स्टेडियम में गूंजेगा क्रिकेट का महाकुंभ

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) सीजन-2 का शेड्यूल जारी कर दिया। टूनमिंट 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला जाएगा।

इस बार सात पुरुष और चार महिला टीमें मैदान में उतरेंगी। महिलाओं का मुकाबला 23 से 26 सितंबर तक राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में होगा, जिसका फाइनल 26 सितंबर को होगा। ओपनिंग मैच में मसूरी थंडर्स का सामना पिथौरागढ़ हरिकेन्स से होगा।

पुरुषों का टूनमिंट 27 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें 21 लीग मैच, एक एलिमिनेटर और फाइनल शामिल हैं। उद्घाटन मैच गत विजेता यूएसएन इंडियंस और देहरादून वारियर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल 5 अक्टूबर को होगा।

दो हफ्ते चलने वाली इस क्रिकेटी जंग में आकाश माधवाल और जे सुथित जैसे सितारे चमक बिखेरेंगे। कुल 30 मैचों के साथ यह आयोजन उत्तराखंड के क्रिकेट और संस्कृति का सबसे बड़ा त्योहार साबित होगा।
तारीख मैच नंबर समय टीमें
23-09-25 1 3:00 PM मसूरी थंडर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन्स
23-09-25 2 7:30 PM टिहरी क्वींस vs हरिद्वार स्टॉर्म
24-09-25 3 3:00 PM पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs टिहरी क्वींस
24-09-25 4 7:30 PM हरिद्वार स्टॉर्म vs मसूरी थंडर्स
25-09-25 5 3:00 PM पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs हरिद्वार स्टॉर्म
25-09-25 6 7:30 PM मसूरी थंडर्स vs टिहरी क्वींस
26-09-25 फाइनल 3:00 PM 1st vs 2nd स्थान टीम
पुरुषों के टूर्नामेंट फिक्स्चर:
पुरुष प्रतियोगिता 27 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें 21 लीग मैच होंगे। इसके बाद एक एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। गत विजेता यूएसएन इंडियंस का मुकाबला ओपनिंग मैच में देहरादून वारियर्स से होगा।
तारीख मैच नंबर समय टीमें
27-09-2025 1 11:00 AM यूएसएन इंडियंस vs देहरादून वारियर्स
27-09-2025 2 3:00 PM टिहरी टाइटंस vs ऋषिकेश फाल्कन्स
27-09-2025 3 7:30 PM हरिद्वार एल्मास vs पिथौरागढ़ हरिकेन्स
28-09-2025 4 11:00 AM नैनीताल टाइगर्स vs ऋषिकेश फाल्कन्स
28-09-2025 5 3:00 PM हरिद्वार एल्मास vs देहरादून वारियर्स
29-09-2025 6 11:00 AM टिहरी टाइटंस vs यूएसएन इंडियंस
29-09-2025 7 3:00 PM पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs नैनीताल टाइगर्स
29-09-2025 8 7:30 PM ऋषिकेश फाल्कन्स vs हरिद्वार एल्मास
30-09-2025 9 11:00 AM देहरादून वारियर्स vs पिथौरागढ़ हरिकेन्स
30-09-2025 10 3:00 PM नैनीताल टाइगर्स vs टिहरी टाइटंस
30-09-2025 11 7:30 PM यूएसएन इंडियंस vs ऋषिकेश फाल्कन्स
01-10-2025 12 11:00 AM टिहरी टाइटंस vs पिथौरागढ़ हरिकेन्स
01-10-2025 13 3:00 PM हरिद्वार एल्मास vs यूएसएन इंडियंस
01-10-2025 14 7:30 PM देहरादून वारियर्स vs नैनीताल टाइगर्स
02-10-2025 15 11:00 AM हरिद्वार एल्मास vs नैनीताल टाइगर्स
02-10-2025 16 3:00 PM पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs यूएसएन इंडियंस
02-10-2025 17 7:30 PM देहरादून वारियर्स vs टिहरी टाइटंस
03-10-2025 18 11:00 AM हरिद्वार एल्मास vs टिहरी टाइटंस
03-10-2025 19 3:00 PM देहरादून वारियर्स vs ऋषिकेश फाल्कन्स
03-10-2025 20 7:30 PM नैनीताल टाइगर्स vs यूएसएन इंडियंस
04-10-2025 21 11:00 AM पिथौरागढ़ हरिकेन्स vs ऋषिकेश फाल्कन्स
04-10-2025 एलिमिनेटर 7:30 PM 2nd vs 3rd स्थान टीमें
05-10-2025 फाइनल 7:30 PM 1st स्थान टीम vs एलिमिनेटर विजेता
प्रतियोगिता का प्रारूप:
• महिलाओं का फाइनल लीग स्टेज के टॉप दो स्थान वाली टीमों के बीच खेला जाएगा
• पुरुषों का एलिमिनेटर लीग स्टेज के 2nd और 3rd स्थान की टीमों के बीच होगा
• पुरुषों का फाइनल 1st स्थान टीम और एलिमिनेटर विजेता के बीच होगा
• सभी मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में होंगे
कुल 30 मैचों के साथ, दर्शकों को दो सप्ताह तक उच्च स्तरीय क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: आंध्र प्रदेश का दौरा तत्काल निरस्त कर लौटे धामी, राहत एवं बचाव कार्यों की करेंगे समीक्षा
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top