Connect with us

उत्तराखंड पुलिस ऐप तथा ई-एफआईआर सेवा का शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं…

उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस ऐप तथा ई-एफआईआर सेवा का शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं…

Online FIR: अब आपको पुलिस थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आप घर बैठे अपने फोन से एफआईआर दर्ज करा सकते है। उत्तराखंड पुलिस ऐप तथा ई-एफआईआर सेवा का शुभारम्भ हो गया है। उत्तराखण्ड पुलिस की 5 विभिन्न ऑनलाईन सेवा का एकीकरण कर नया पुलिस ऐप तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस ऐप के माध्यम जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने इसे सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के मंत्र के साथ जन सेवा के लिये किया गया बेहतर प्रयास बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्मार्ट पुलिसिंग के विचार को धरातल पर उतारने की भी यह सराहनीय पहल है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आम-जनता के लिये संचालित की जा रही सभी ऑनलाईन सुविधाओं का एक साथ एकीकरण किया गया है, जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित ऑनलाईन ऐप- गौरा शक्ति (महिला सम्बन्धी प्रकरणों में जनपद के किसी भी अधिकारी की शिकायत), ट्रैफिक आई (किसी भी व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन की जानकारी), पब्लिक आई (किसी भी सुरक्षा सम्बन्धी कानून नियम का उल्लंघन), मेरी यात्रा (उत्तराखण्ड चार धाम से सम्बन्धित जानकारी और पर्यटन संबंधी) एवं लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड (नशे से बचाव व उससे सम्बधित जानकारी) जैसी सभी महत्वपूर्ण ऑनलाईन ऐप को एक ही एप्प उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के नाम से प्रारम्भ कर आम जनता को सुविधा प्रदान की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर…

उत्तराखण्ड पुलिस ऐप में आम-जनता को आपतकालीन नम्बर 112 व अपनी साथ हुयी साइबर वित्तीय धोखाधडी की शिकायत दर्ज करने हेतु साइबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 को भी जोडा गया है । उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से अब आम जन नागरिक वेब पोर्टल (नागरिक पोर्टल) या मोबाइल फोन का उपयोग कर अपने चोरी हुये वाहनों/गुमशुदा दस्तावेजों की ऑनलाईन रिपोर्ट उत्तराखण्ड राज्य के किसी भी जनपद से घर बैठे ही करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुवार से शुरू होगी देहरादून-उत्तरकाशी हेली सेवा, नवनिर्मित जोशियाड़ा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत…

बताया जा रहा है कि वाहन चोरी/दस्तावेज गुमशुदा सम्बन्धी रिपोर्ट दिये गये विवरण के अनुसार भरनी होगी, जनता द्वारा दी गयी जानकारी तुरन्त ही सीधे ई0एफ0आर0 पंजीकरण हेतु प्राधिकृत साइबर थाना देहरादून को आनलाईन प्राप्त होगी जिस पर साइबर थाना देहरादून द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये प्राप्त शिकायत का देखकर उस पर ई0एफ0आई0आर0 की जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने सुनी जन समस्याएं…

वहीं मुख्यमंत्री धामी ने इस एप का व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाने तथा चारधाम के साथ ही नये पर्यटन गंतव्यों को बढ़ावा देने की भी इसके माध्यम से प्रभावी व्यवस्था हो। उन्होंने आम जनता की सुविधा के लिये पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी अपनी आन लाइन सेवाओं के माध्यम से प्रयास किये जाने चाहिए। जनता को बेहतर सुविधाये प्रदान करना हमारा उदेद्श्य होना चाहिए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top