उत्तराखंड
उत्तराखंडः भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, छुट्टी पर आया था घर…
Uttarakhand News: हल्द्वानी से दुःखद खबर आई है। यहां बिंदुखत्ता में छुट्टी पर अपने घर आए भारतीय सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। तो वहीं जवान की दो मासूम बच्चियां अपने पिता को ढूंढ रही है। पत्नी बेसुध हो गई है। तो वहीं गांव में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 31 वर्षीय तारा सिंह कार्की पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह कार्की निवासी रावतनगर बिंदुखत्ता निवासी भारतीय सेना के कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। वह कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर अपने घर आए थे। लेकिन इस दौरान रविवार की रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में परिजन एसटीएच हल्द्वानी ले गए। जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। हाल ही जवान के पिता का भी निधन हो गया था।
बताया जा रहा है कि तारा सिंह की दो नन्हीं बेटियां हैं, जवान की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद उनका शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद आज सुबह चित्र शिला घाट रानीबाग में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर आंख नम नजर आई तो वहीं जवान की पत्नी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
