उत्तराखंड
उत्तराखंड नें सरकार यहां बनाएगी नया टूरिस्ट स्पॉट, कवायद शुरू…
Uttarakhand News: उत्तराखंड नें सरकार एक और नया टूरिस्ट स्पॉट और एक्वा पार्क बनाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी शहर से 20 किमी दूर स्थित संजय वन को टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने संजय वन में अधिकारियों की बैठक की और संजय वन के कायापलट की बात कही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार को केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट संजय वन पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करने हेतु संजय वन को विकसित किया जाएगा। यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही पर्यटकों के घूमने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें कोई दोराय नहीं कि संजय वन में वन्य जीवों का निवास भी है। ऐसे में पर्यटकों को उन्हें देखने का भी मौका मिल सकेगा।
माना जा रहा है कि यहां एक्वा पार्क भी बनाया जाएगा। संजय वन रुद्रपुर और हल्द्वानी के बीच टांडा जंगल में स्थित है। यह क्षेत्र पूरी तरह से जंगल से घिरा हुआ है और यहां का नजारा भी देखने लायक है। वो बात दूसरी है कि पहले पर्यटकों का केंद्र रहने वाले संजय वन के प्रति आकर्षण अब कम हो गया है। नैनीताल आने वाले पर्यटक इधर से होते हुए ही आगे जाते हैं। इसलिए संजय वन में चिल्ड्रन पार्क, योग पार्क, एक्वा पार्क सहित कई सेंटर बनाने की कवायद की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कुम्भ क्षेत्र के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 2924 बेड होंगे आरक्षित – डॉ. आर राजेश कुमार
बसुकेदार क्षेत्र में आपदा के बाद राहत: मयाली–गुप्तकाशी मार्ग पर वेलिब्रिज निर्माण कार्य तेज़ी से जारी
भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल
आपदा प्रभावित कनलगढ़ घाटी का दौरा – सरकार पीड़ितों के साथ, राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी
जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: मुख्यमंत्री
