उत्तराखंड
उत्तराखंडः यहां अनोखे अंदाज में मना दीपावली महोत्सव, जानिए क्या कुछ रहा खास…
गौचर। ग्राम कुमेड़ा में गांववासियों ने विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित कर दीपावली महोत्सव को विशिष्ट अंदाज में मनाया। जनपद चमोली के पोखरी प्रखंड के आदर्श ग्राम कुमेड़ा में इस बार भी दीपावली सबसे अनूठे अंदाज में मनाई गई। समस्त ग्रामवासियों ने दो दिन तक विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित कर दीपावली महोत्सव को विशिष्ट अंदाज़ में मनाया।
पारंपरिक परंपराओं को निभाने के अतिरिक्त इसमें आधुनिकता का सम्मिश्रण भी किया गया। जिसमें रस्सा कशी, झुमैलो, मेहंदी एवं भेलू मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे।दीपावली खेल महोत्सव में आयोजित कुल नौ प्रतियोगिताओं में रंगोली में शोभा, सोनी, मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरती देवी ने द्वितीय, सिया, दिया, आरती नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली जूनियर वर्ग में सिमरन, सखी ने प्रथम, अभिनव ने द्वितीय आरुषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी में हिमानी एवं लवी ने प्रथम, दिव्या एवं रिया ने द्वितीय, नेहा एवं अंजलि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में आदित्य नेगी ने प्रथम, शिवांश ज्योतिर्मय ने द्वितीय, प्रत्यूष कंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य में नितिशा एवं प्रियांशी ने प्रथम, सौम्या एवं आयशा ने द्वितीय, मानवी, शानवी, निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
झूमेलो में उफरें देवी टीम ने प्रथम, राजराजेश्वरी टीम ने द्वितीय, रावल देवता टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भेलू प्रतियोगिता में उमंग कंडारी ने प्रथम, सुमित कंडारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
रस्साकशी महिला वर्ग में राजराजेश्वरी टीम विजेता, रावत देवता टीम उपविजेता, पुरुष वर्ग में लाटू देवता टीम विजेता, भैरवनाथ टीम उपविजेता, बालक वर्ग में रामजी टीम विजेता, कृष्णा जी टीम उपविजेता, क्रिकेट में राजराजेश्वरी टीम विजेता, रावलदेवता टीम, उपविजेता, कैरम सीनियर वर्ग में जयकृत सिंह एवं दीपक कंडारी विजेता, आशुतोष सिंह एवं संदीप नेगी उपविजेता, कैरम जूनियर वर्ग में आदित्य एवं प्रत्यूष विजेता, साहिल एवं शिवांश ज्योतिर्मय उपविजेता रहे।
कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद प्रो. दर्शन सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हम अपनी संस्कृति को आत्मसात करते हैं एवं नई पीढ़ी के संपूर्ण विकास के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। ग्राम प्रधान चंद्र मोहन सिंह नेगी ने कहा कि ग्राम कुमेड़ा में निरंतर इस तरह के आयोजन गांव को एक नई पहचान दिला रहे हैं।
इस अवसर पर महिला मंगल दल अध्यक्ष उमा देवी, उपाध्यक्ष विनीता देवी, कोषाध्यक्ष जया देवी, सचिव विशेश्वरी देवी, सहसचिव मनोरमा देवी, उप प्रधान बसंती देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रवीन कंडारी, त्रिलोक सिंह, राजेन्द्र सिंह, मनवीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, जसपाल सिंह, दलवीर नेगी, महेंद्र रावत, संदीप नेगी सुमित कंडारी, नागेंद्र नेगी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।