उत्तराखंड
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई…
Uttarakhand News: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार बागेश्वर में सरयू संगम पर किया गया। चिता को मुखाग्नि उनके बेटे गौरव दास व भाष्कर दास ने दी । पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी । वहीं उन्हें अंतिम विदाई देने जहां जन सैलाब उमड़ पड़ा तो इस दौरान सीएम धामी सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। वहीं सभी ने नम आंखों से अपने नेता को श्रद्धांजलि दी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का सरयू – गोमती तथा विलुप्त सरस्वती नदी के संगम पर आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी।वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी , पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी , मंत्रियों में सुबोध उनियाल , सौरभ बहुगुणा , रेखा आर्या , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट , जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण समेत कपकोट विधायक सुरेश गड़िया आदि ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । जिलाधिकारी अनुराधा पाल व एसपी ने भी पुष्पचक्र चढ़ाया ।
बताया जा रहा है कि चंदन राम दास के निधन पर प्रदेश में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। उनकी अंतिम यात्रा को देखते हुए बागेश्वर पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया था। भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये थे। शव यात्रा के रूट पर वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई थी।
वहीं अब दास के बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इस पर लोगों की नजर टिक गई है। सबसे पहले नंबर दास की पत्नी पार्वती दास का हो सकता है। भाजपा दिवंगत नेताओं की पत्नियों को महत्व देती रही है। हालांकि नियमानुसार बागेश्वर विधानसभा सीट पर छह महीने के भीतर चुनाव होंगे। किसे दास का उत्तराधिकारी भाजुा बनाएगी, यह उसी (भाजपा) पर निर्भर रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की
विधानसभा सत्र में पौड़ी विधायक पोरी के प्रश्न से सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना, पोरी ने समाधान नहीं किए जाने पर दे डाली चेतावनी
उत्तराखण्ड सरकार ‘साक्षी संरक्षण योजना, 2025’, जानिए कैबिनेट के निर्णय
टीएचडीसीआईएल ने पारदर्शिता एवं जन-जन तक पहुँच पर ज़ोर देते हुए सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री धामी और विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूडी भूषण ने गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधा रोपण किया
