उत्तराखंड
हिमाचल विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड भाजपा भी भर रही हुंकार, सीएम धामी ने किया जनसंपर्क…
Uttarakhand News: हिमाचल विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड भाजपा भी हुंकार भर रही है। जहां पार्टी द्वारा चुनाव प्रसार किया जा रहा है। वहीं सीएम धामी भी जन संपर्क कर चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हिमाचल हौरे पर रहे। यहां शिमला के मॉलरोड पर भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार किया। और आम जन से भाजपा को वोट डालने की अपील की।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को शिमला पहुंचे। यहां वे माल रोड पर निकाले गए जन संपर्क अभियान में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि सीएम ने जनसंपर्क करते हुए सी.टी.ओ चौक, मॉलरोड, शेरे पंजाब, लोअर बाजार, राम बाजार होते हुए राम मंदिर तक जनसंपर्क एवं डोर टू डोर कैंपेन किया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने जनता को सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया एवं शिमला से पार्टी प्रत्याशी संजय सूद के पक्ष में वोट कर हिमांचल में भारी बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुल्लू में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि राहुल व प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जब देश संकट में होता है तो दोनों भाई-बहन को जनता की याद नहीं आती, तब दोनों को अपनी नानी याद आती है, इटली याद आती है। कांग्रेस के नेता सिर्फ अपने परिवार तक सीमित हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
