Connect with us

उत्तराखंडः दलितों के साथ भेदभाव करने वाले मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सूची होगी तैयार…

उत्तराखंड

उत्तराखंडः दलितों के साथ भेदभाव करने वाले मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सूची होगी तैयार…

Uttarakhand News: जाति प्रथा ने समाज में इतनी गहरे अपनी जड़ें जमा ली हैं कि आज भी इसका विकट रूप देखने को मिलता है। समय बदलने के साथ ही जातिगत भेदभाव की घटनाएं कम तो हुई हैं, लेकिन इनपर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। ऐसे ही एक मामले में जहां प्रदेश को शर्मसार किया। उत्तरकाशी के एक युवक को ऐसे घांव दिए जो उसके सदमे में ले गए है। मामले में अब उत्तराखंड के सभी जिलों से ऐसे मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए है जहां दलितों के साथ भेदभाव होता है। आइए जानते है पूरा मामला

यह भी पढ़ें 👉  पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर, युजवेंद्र चहल के इशारों पर नाची केकेआर

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव से भेदभाव के आधार पर ऐसी ही एक बर्बरता की खबर आई जिससे सबके रौंगटे खड़े कर दिए। युवक का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक दलित युवक जब पूजा करने के लिए मंदिर में दाखिल हुआ तो लोगों के एक समूह ने जलती लकड़ियों से उस पर कथित तौर पर हमला किया। घटना इसी साल नौ जनवरी की है जब बैनोल गांव निवासी 22 वर्षीय आयुष मंदिर गया था। पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार रात भर उच्च वर्ग के कुछ लोगों ने मंदिर में उसके साथ मारपीट की, उसे बांध दिया और जलती लकड़ियों से उसकी पिटाई की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी से पिथौरागढ़ तक गिर सकते हैं ओले, 80 की स्‍पीड से आंधी का अलर्ट

मामले सोशल मीडिया पर छाया रहा। अब इस घटना का एससीएससी के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने भेदभाव करने वाले मंदिरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए है। बताया जा रहा है किसूची के आधार पर स्थानीय प्रशासन पहले दलितों के साथ भेदभाव करने वालों को समझाने का प्रयास करेगा। यदि वे नहीं मानते हैं, तो उन पर प्रासंगिक कानूनों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने ₹ 12.51 करोड़ की लागत से हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का किया लोकार्पण
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top