Connect with us

बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं को मिलेगी साइकिल- एफडी, बजट जारी…

उत्तराखंड

बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं को मिलेगी साइकिल- एफडी, बजट जारी…

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार छात्राओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। 51000 छात्राओं को इस साल बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। बताया जा रहा है कि बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत शिक्षा विभाग ने सरकारी और अशासकीय सहायता स्कूलों की छात्राओं के लिए 14.49 करोड़ रुपए जारी किए हैं। जबकि पर्वतीय क्षेत्र की छात्राओं के नाम पर 2850 रुपए की बैंक या डाकघर में एफडी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Cum văd eu lumea; Teoria relativității pe înțelesul tuturor - Toate genurile gratuite

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 39330 छात्राएं सरकारी स्कूलों में पढ़ रही है और 11522 छात्र अशासकीय स्कूलों में पढ़ रही हैं जो इस योजना के दायरे में आती हैं। इसके अलावा सभी छात्राओं को डीवीडी के जरिए साइकिल खरीदने को 2850 रुपए दिए जाएंगे। जिलों में छात्राओं को खुद साइकिल खरीदने पर छूट दी गई है। वहीं पहाड़ में एफडी कराई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक आरके कुमार ने सभी जिलों के सीईओ को बजट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Die Lisa - Deutsche Bibliothek

बताया जा रहा है कि साइकिल और एवरी लेने वाली छात्रा यदि बीच में पढ़ाई छोड़ती है तो उससे साइकिल की कीमत वसूल की जाएगी। यदि साइकिल 2850 रुपए से अधिक कीमत की होगी तो अतिरिक्त धन छात्रा को अदा करना होगा और यदि साइकिल का मूल्य 2850 रुपए से कम होगा तो बाकी की राशि वापस करनी होगी। विभाग इस बार साइकिल खरीद कर नहीं देगा, साइकिल खरीदने के बाद छात्रों को उसकी खरीद की पक्की रसीद विभाग को देनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Die Drei ??? und der verschwundene Filmstar (Die drei Fragezeichen : PDF
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top