उत्तराखंड
देहरादून: ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा पर दो युवकों ने की फायरिंग, क्षेत्र में मचा हड़कंप…
Dehradun News: देहरादून में महिला अपराध तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। कारगी क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है। यहां कक्षा नौ की छात्रा पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी। घटना से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पटेल नगर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय छात्रा ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। इस दौरान उसे रास्ते में दो लड़कों ने रोक लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई, इस बीच दोनों ने छात्रा के ऊपर फायर झोंक दिया। गनीमत यह रही कि वह किसी तरह बच गई। परंतु स्कूटी समेत नाले में जा गिरी जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं और गले पर छर्रे लगने के निशानों की भी पुष्टि हो रही है।
वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों युवक फरार बताए जा रहे है। देर रात तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया। उधर पुलिस छात्रा की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया
ऑरेंज अलर्ट के चलते मंगलवार 12 अगस्त को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
समस्या निस्तारण के साथ ही डीईओसी से वायरलेस व दूरभाष पर अपनी क्यूआरटी से आपदा सम्बन्धी अपडेट लेते रहे डीएम
भटवाड़ी व डुंडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव: प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख के पदों पर निर्विरोध निर्वाचन
ग्लेशियर लेक आदि का तत्काल विश्लेषण कर यथास्थिति से अवगत कराए जाने के निर्देश
