उत्तराखंड
दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई दो लड़कियां नदी में डूबी, मौत से मचा कोहराम…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में जहां आज हरेला पर्व और सावन के पहले सोमवार की धूम देखने को मिल रही है। शिवालयों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं पौड़ी से बुरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि कोटद्वार में सतपुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई दो लड़कियां मधु नदी में डूब गईं। जिससे उनकी मौत हो गई। बेटियों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। तो वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सतपुली तहसील के अन्तर्गत दंगलेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को एक युवती और एक किशोरी दर्शन करने गई थी। ग्राम ओडलसैंण निवासी दोनों युवती मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थीं। बताया जा रहा है कि दर्शन से पहले वो नयार नदी में स्नान करने लगीं। इन दिनों बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। नदी का बहाव भी बहुत तेज है। ऐसे में दोनों नयार नदी में ज्यादा गहराई में चली गईं और नदी के तेज बहाव में बह गईं। दोनों युवतियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सतपुली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नयार नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने दोनों के शव नयार नदी से बाहर निकाले गए है। मृतकों की शिनाख्त रूबी उर्फ सरोज उम्र 24 वर्ष पुत्री श्याम सिंह रावत निवासी ओडलसैंण नाम की युवती और अदिति उर्फ सोनी उम्र 15 वर्ष पुत्री निर्मल सिंह के रूप में हुई है। वहीं दोनों के गांव में मातम पसरा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
बागेश्वर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, तीन यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
