Connect with us

उत्तराखंड के दो जिलों में कल बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल , आदेश जारी…

उत्तराखंड

उत्तराखंड के दो जिलों में कल बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल , आदेश जारी…

School Holiday: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसको लेकर शासन अलर्ट मोड पर आ गया है। टिहरी सहित दो जिलों में 20 जुलाई (बुधवार) को 12वीं तक के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। टिहरी और नैनीताल में कल स्कूल बंद रहेंगे। इसके आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही शासन को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में 134 फरियादें सुनीं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण… 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौसम विभाग ने 20 जुलाई को लेकर नैनीताल जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।  इसके दृष्टिगत टिहरी, नैनीताल जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। वहीं प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रधानाध्यापिका, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक, मिनिस्ट्रीयल, अनुसेवक/संविदा कर्मचारियों को समयानुसार अपने-अपने विद्यालय, कार्यालय में यथावत् बने रहने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (Μυθ)Ιστορία των βάρβαρων προγόνων των σημερινών Ευρωπαίων : Δωρεάν Κατέβασμα PDF Βιβλίων

आदेश में लिखा है कि मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये 20 जुलाई (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Les misérables Volume 1 - (EPUB)
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top