Connect with us

गौचर मेले में होगी इनामों की बारिश , हर खेल में है हजारों के इनाम, देखें…

उत्तराखंड

गौचर मेले में होगी इनामों की बारिश , हर खेल में है हजारों के इनाम, देखें…

Uttarakhand News: 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिऐ मेलाध्यक्ष / जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना और मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय द्वारा मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जिसके तहत मेले में होने वाले विभिन्न खेलों व दिये जाने वाले इनामों की घोषणा की गई है। सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर में इस बार फुटबॉल पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 55 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए व ट्रॉफी दिया जाना घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Der Traum des Baders. - Komplettausgabe

इसी प्रकार वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में विजेता टीम को 51हजार एवं ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 25 हजार रूपए व ट्रॉफी दी जायेगी। जबकि वॉलीबॉल महिला वर्ग में विजेता टीम को 21 हजार एवं ट्रॉफी व उप विजेता टीम को 11 हजार रूपए व ट्रॉफी इनाम में दी जायेगी। इसी तरह बैडमिंटन युगल पुरुष अंडर 19 आयु वर्ग में विजेता टीम को 21 हजार रुपए व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 11 हजार व ट्रॉफी, बैडमिंटन एकल में विजेता को 10 हजार रुपए व ट्रॉफी और उप विजेता को 07 हजार रुपए व ट्रॉफी।

यह भी पढ़ें 👉  Bietul Ioanide | Lectură pentru toți

बैडमिंटन महिला एकल की प्रतियोगिता में विजेता को 10 हजार व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 07 हजार रुपए व ट्रॉफी, शतरंज पुरुष वर्ग में विजेता को 10 हजार व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 07 हजार व ट्रॉफी दी जायेगी।इसके अलावा मेलार्थियों के मनोरंजन के लिऐ महिला वर्ग की रस्सा कसी प्रतियोगिता, कबड्डी, जलेबी दौड़, रस्सी कूद, नींबू चम्मच दौड़, तीन टांग दौड़, वैलून दौड़ के लिऐ भी पुरुस्कार घोषित किये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Washington, a Centennial Atlas | Books in PDF
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top