उत्तराखंड
मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के लिए युवाओंं के पास एक और मौका…
उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के लिए युवाओंं को एक और मौका दिया है। बताया जा रहा है कि शारीरिक मापजोख परीक्षण में गैरहाजिर रहे अभ्यर्थियों फिर परीक्षा दे सकते है। इसके लिए शेड्यूल तय कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती के तहत 22 से 26 तक चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक मापजोख परीक्षण आईआरबी द्वितीय झाझरा में हुआ था। अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 27 मई को एक मौका और दिया गया था। इसके बावजूद कई अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाए। ऐसे इन अभ्यर्थियों को आयोग एक बार फिर मौका दे रहा है। अभ्यर्थी 13 जून को अपना परीक्षण करा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों ने अंतिम अवसर का अनुरोध किया था, जिस पर आयोग ने अभ्यर्थियों को अवसर देते हुए 13 जून की तिथि तय कर दी गई है। इस दिन बचे हुए सभी अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे आईआरबी द्वितीय झाझरा पहुंचना होगा। वहीं बताया जा रहा है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अनुपस्थित होने का वैध प्रमाण जैसे मेडिकल आदि ले जाना होगा। साथ ही प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल पहचान पत्र भी लेकर जाने होंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
देहरादून: 11 अति व्यस्त जंक्शनों पर भी नवीन ट्रैफिक लाइट का कार्य भी हुआ पूर्णः जल्द होंगी समर्पित
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा
डीएम ने पकड़ा भीषण खेल, एक ही व्यक्ति ने गुमराह कर दो बार विक्रय कर दी टिहरी बांध प्रभावितों को भूमि
