उत्तराखंड
उत्तराखंड में अगले चार दिन ऐसा रहेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी-ओलावृष्टि का अलर्ट…
Weather Update: उत्तराखंड में आज से एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अगले तीन दिन भारी बताए है। सोमवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ के हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने की संभावना है। जिसके चलते 24 से 26 जनवरी तक वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देहरादून स्थित मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आ सकती है। बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर के कई इलाकों में बारिश एवं उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी के आसार है। जबकि वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, हरिद्वार में ओलावृष्टि एवं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
नैनीताल जिले में 24 जनवरी और 25 जनवरी को बारिश व बर्फवारी का ऑरेंज अलर्ट देखते हुए डीएम गर्ब्याल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी अधिकारी बारिश और बर्फवारी के प्रति अलर्ट रहते हुए क्षेत्र में तैनात सभी अधीनस्थ कार्मिकों को भी अलर्ट रखें। डीएम ने लोनिवि अधिकारियों से भूस्खलन से संवेदनशील सड़कों पर उक्त अवधि में जेसीबी एवं गैंग कार्मिकों की तैनाती चौबीस घंटे करने को कहा है। साथ ही प्रत्येक घंटे की आपदा संबंधी सूचना तहसील स्थित कंट्रोल रूम और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दूरभाष नंबर 05942-231178 /231179, टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक रूप से देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।