उत्तराखंड
उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल…
उत्तराखंड में जहां गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं राहत भरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में अगले तीन दिन कई जगह बारिश व तेज गर्जना के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने 3 दिन तक बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। 25 मई तक उत्तराखंड में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 से 26 मई तक के लिए बारिश, गर्जना और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है। इसमें 24 और 25 मई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच कहीं-कहीं बारिश व तेज गर्जना, बिजली चमकने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती है। जबकि, अगले दो दिन प्रदेश में कहीं-कहीं ओलावृष्टि, झक्कड़ और गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका जताई गई है। जिसे देखते हुए लोगों से हुए सतर्क रहने की अपील की गई है।
बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में एक बार फिर देश के अधिकांश राज्यों के मौसम में बदलाव आने वाला है। मंगलवार को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे कई राज्यों में बारिश और आंधी का दौर देखने को मिल सकता है। जिसे देखते हुए पुलिस ने चारधाम यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है।