Connect with us

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार हादसे की शिकार, मची चीख-पुकार…

उत्तराखंड

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार हादसे की शिकार, मची चीख-पुकार…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर जारी है। इस बार हादसे की शिकार उत्तराखंड के एक अधिकारी की कार हो गई है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर टैंकर ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार में टक्कर मार दी। कार में सुरक्षा अधिकारी सहित कई लोग सवार थे। जिससे मौके पर चीख- पुकार मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  Le vicende del bravo soldato Svejk durante la guerra mondiale : E-book

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा हल्द्वानी-नैनीताल रोड के जौलीकोट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार अधिकारियों के साथ नैनीताल को जा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार वाहन के साथ  कुछ दूरी तक घसीटते हुए पहुंच गई। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए । जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। क्योकि कार जहां रुकी वहां नीचे खाई थी। जिससे अगर कार खाई में गिरती तो और बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  Eine kurze Weltgeschichte für junge Leser | Deutsche Bibliothek

वहीं बताया जा रहा है कि आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। कार के अंदर जिला खाद्य अधिकारी संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक कैलाश टम्टा सहित अन्य दो अन्य कर्मचारी सवार थे कार खाई में गिरने से बच गई। जिनके चोटे आई है। वहीं  जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। वरना बड़ी क्षति हो सकती थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा की तहरीर पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम फसल बीमा योजना के तहत 28 हजार से अधिक किसानों को 62 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

उत्तराखंड

Sydäntuli – Ekirja (PDF, EPUB)

Advertisement
To Top