उत्तराखंड
उत्तराखंड शासन ने इस अधिकारी को दी बड़ी जिम्मेदारी…
उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। शासन ने बीएसएफ से उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए डीआईजी राजकुमार नेगी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बताया जा रहा है कि उन्पें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में भी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके आदेश जारी किए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रतिनियुक्ति पर उत्तराखंड आने वाले राजकुमार नेगी को आरटीसी की जिम्मेदारी दे दी गई है। उधर इस जिम्मेदारी को दिए जाने के बाद अब उन्हें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में भी अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
बताया जा रहा है कि राजकुमार नेगी को उत्तराखंड पुलिस विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लाए जाने के बाद एटीसी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन शासन को अब कुछ घंटों में अपने आदेश को बदलना पड़ा और अब उन्हें डीआईजी आईटीसी ट्रेनिंग मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के ही रहने वाले राजकुमार नेगी ने विशेष कारणों से राज्य में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया था। उत्तराखंड आने से पहले राजकुमार नेगी बीएसएफ में कमांडेंट के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन और प्लांटेशन वीक के चौथे संस्करण में 100,000 धावकों ने 10,000 से अधिक पौधे उगाए
जनता दर्शन में उमड़ी भीड़ः 146 फरियादी पहुंचे समाधान की आस में
स्व. साहित्यकार शैलेश मटियानी को “उत्तराखण्ड गौरव सम्मान–2025”
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की
मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत 31 वरिष्ठ नागरिकों को भेजा गया श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर
