उत्तराखंड
देहरादून महानगर अध्यक्ष पद से लालचंद शर्मा की छुट्टी की प्रदेश अध्यक्ष ने बताई वजह, कही ये बात…
उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर है। देहरादून महानगर अध्यक्ष पद से लालचंद शर्मा की छुट्टी कर दी गई है। लालचंद के पद मुक्त करने पर”कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि लालचंद शर्मा आग्रह करने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रमों से अलग पैरलल कार्यक्रम चला रहे थे। इसलिए उन्हें पद मुक्त किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लालचंद शर्मा सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद चार माह से अधिक समय से बेड पर रेस्ट कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें देहरादून महानगर अध्यक्ष पद से मुक्त किया है। उनकी जगह कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष रहे डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी को अध्यक्ष बनाया (Dehradun New Congress President) गया है। लालचंद के पार्टी से हटने के बाद आपसी मतभेद उभर कर सामने आ रहे थे। ऐसे में अब प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने लालचंद को हटाने की वजह सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि करन माहरा ने साफ किया है कि वह पार्टी के अध्यक्ष हैं और संगठन को मजबूत करने के लिए इस पद पर हैं। उन्होंने कहा कि “अध्यक्ष पद पर रहते हुए वह कभी नोटिस जारी नहीं करेंगे, बल्कि कार्य करते हुए एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि लालचंद शर्मा आग्रह करने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रमों से अलग पैरलल कार्यक्रम चला रहे थे। इसलिए उन्हें पद मुक्त किए जाने को लेकर पत्र लिखना पड़ा।”