Connect with us

हरिद्वार में एक बीजेपी नेता की निर्मम हत्या ,क्षेत्र में सनसनी…

उत्तराखंड

हरिद्वार में एक बीजेपी नेता की निर्मम हत्या ,क्षेत्र में सनसनी…

देवभूमि में अपराधी बेखौफ है। उत्तराखंड अपराधियों का धीरे-धीरे गढ़ बनता जा रहा है। यहां हरिद्वार में एक बीजेपी नेता की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी मच गई। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है। यह दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के बताए जा रहे हैं और इनसे पूछताछ जारी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार में स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अमरदीप छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता थे। आरोपियों ने जगजीतपुर में स्थित अमरदीप के घर में घुसकर उन्हे गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद से इलाके मे हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अमरदीप को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Max Havelaar, of, De koffiveilingen der Nederlandsche Handelmaatschappy : historisch-kritische uitgave (Monumenta literaria Neerlandica) - Boeken gratis gemaakt

वहीं सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि हत्या और किसी ने नहीं बल्कि प्रॉपर्टी डीलिंग में अमरदीप के साझीदार और उसके दो बेटों ने की।  बीच-बचाव करने आए अमरदीप के भाई और उसके एक दोस्त को भी आरोपियों ने गोलियां मारी हैं।  दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Myths and legends of Torres Strait, : Online Read

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 3 में से दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बवाल की आशंका को देखते हुए कई थानों की फोर्स भी इलाके में तैनात की गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूरी पूछताछ के बाद ही हत्या के सही कारण सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  धारा 34 और 143 से सम्बन्धित वादों के निस्तारण के लिए चलाया जाए अभियानः अध्यक्ष राजस्व परिषद
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top