Connect with us

14 नवंबर से शुरू होगा ऐतिहासिक गौचर मेला, डीएम ने दिए ये निर्देश…

उत्तराखंड

14 नवंबर से शुरू होगा ऐतिहासिक गौचर मेला, डीएम ने दिए ये निर्देश…

गौचर चमोली।  डीएम हिमांशु खुराना ने किया गौचर मेला मैदान में गौचर मेला की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गौचर का लोकप्रिय एवं ऐतिहासिक सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।

दो वर्षों बाद आयोजित हो रहे गौचर मेला इस बार बहुआयामी रंग में देखने को मिलेगा। जिला प्रशासन ने गौचर मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गौचर मेला मैदान में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत गांव जादूंग अब वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पर्यटन की नई पहचान बनने की ओर अग्रसर

मेला मैदान में मुख्य पंडाल, स्टॉल, प्रवेश व निकासी द्वार, वाहन पार्किंग, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गौचर मेले का जो इतिहास और संस्कृति है, उसको धरोहर बनाकर यहां पर दर्शाने का प्रयास किया गया है। सभी के सहयोग से गौचर मेला अपने बहुआयामी रंग में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार महिला टीम की प्राइज मनी में 300% का इजाफा, IPL और पुरूष टीम को भी छोड़ा पीछे

मेले में स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही मेले के दौरान उच्च स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।इस अवसर पुलिस अधीक्षक प्रमेंन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, मेलाधिकारी/एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार सतेन्द्र देव सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  Le suicide français : PDF Livre
Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top