Connect with us

उत्तराखंड में तैनात दरोगा की मौत से टूटा परिवार, बड़ा भाई वायुसेना में हुआ था शहीद…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में तैनात दरोगा की मौत से टूटा परिवार, बड़ा भाई वायुसेना में हुआ था शहीद…

हल्द्वानी: उत्तराखंड में तैनात काठगोदाम सीआरपीएफ कैंप में सब इंस्पेक्टर ने मौत को गले लगा लिया। जवान बेटे की मौत से परिवार टूट गया है। एक साल के भीतर परिवार ने दो बेटो को खो दिया। बताया जा रहा है कि बेटे को समझाकर परिवार घर लौट रहा था कि तभी परिवार को बेटे की मौत की खबर मिली। एक साल में दो बेटो की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक दरोगा की तीन माह पहले ही शादी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  Sable Island: The Strange Origins and Curious History of a Dune Adrift in the Atlantic : (EPUB, PDF, E-Book)

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीते दिनों सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर काठगोदाम में तैनात सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया था। हरियाणा के रहने वाले दरोगा सचिन कुमार ने बैरक के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया था। घटना के दिन सचिन के परिजन हल्द्वानी पहुंचे थे और वह वापस निकले ही थे कि उन्हें यह अशुभ समाचार मिल गया। बताया जा रहा है कि सचिन अपनी नौकरी से खुश नहीं था। वह 1 महीने पहले ही अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद काठगोदाम पहुंचा था।

यह भी पढ़ें 👉  Elogio del caminar - Descargar PDF

सचिन के पिता विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा बेटा भारतीय वायु सेना में था जो 1 साल पहले देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया था. बड़े भाई की मौत के बाद सचिन पूरी तरीके से टूट गया था और इस वजह से वह सीआरपीएफ की नौकरी नहीं करना चाहता था। परिजनों का कहना है कि सचिन होनहार था और इस वजह से ही वह सीआरपीएफ की भर्ती परीक्षा में सफल हुआ था। सचिन की मौत के बाद परिजन सदमे में है। सीआरपीएफ में सचिन के साथियों कहना है कि वह काफी मिलनसार था और इस तरीके का कोई कदम उठा लेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।

Latest News -
Continue Reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top