उत्तराखंड
उत्तराखंड में यहां आईआईटी और एनआईटी की फ्री कोचिंग देने की कवायद शुरू, जानें डिटेल्स…
उत्तराखंड के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। गरीब एवं होनहार छात्रों को आईआईटी और एनआईटी की फ्री कोचिंग देने की योजना पर काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी में गेल उत्कृष्ट सुपर 50 के तहत पहाड़ के दूरदराज क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश के लिए निशुल्क कोचिंग देने की कवायद शुरू की गई है। आइए जानते है इस योजना का लाभ कौन कैसे ले सकता है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गेल सुपर थर्टी हल्द्वानी के प्रोजेक्ट के तहत पहाड़ के दूरस्थ सरकारी स्कूल में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को देश की टॉप शिक्षण संस्थान आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए निशुल्क हॉस्टल कोचिंग और काउंसलिंग कराई जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50 बच्चों को चुना जाएगा। जिसके लिए छात्र-छात्राओं को एग्जाम देना होगा।
बताया जा रहा है कि संस्था ने 1 वर्ष की कोचिंग और 2 वर्ष की पढ़ाई का वजीफा दिए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इंटरमीडिएट में अप्लाई करने वाले छात्र इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा संस्था के लोगों द्वारा सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों की प्रतिभा के अनुसार उनको चयनित करने का काम किया जाएगा। इन चयनित छात्रों को निशुल्क शिक्षा, रहने खाने की व्यवस्था मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
रुद्रप्रयाग: ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल
जिलाधिकारी ने किया ग्राम खोली स्थित क्रिटिकल केयर ब्लॉक का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में HEOC निर्माण में अभूतपूर्व प्रगति, उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में बड़ी छलांग
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
नगर निगम देहरादून में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास – लोकापर्ण
