Connect with us

31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…

उत्तराखंड

31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…

भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं। चेकिंग के दौरान लोहाघाट पुलिस को केएमओयू की एक बस में क्षमता से डेढ़ गुना अधिक सवारियां मिली। 31 सीटर बस में 51 सवारियां बैठाई गईं थीं, जिनमें 12 बच्चे भी शामिल थे।

हल्द्वानी से चम्पावत जा रही केएमओयू की एक बस की लोहाघाट कालू माहरा चौक के पास चेकिंग की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बस 31 सीट में पास थी। लेकिन वाहन में 51 सवारियां बैठी मिली, जिनमें 12 बच्चे भी थे। उन्होंने बताया कि एल्कोमीटर से जांच करने पर चालक बृजमोहन निवासी मुक्तेश्वर, नैनीताल शराब के नशे में पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में भी देर रात को आया आदेश, उत्तराखंड के सभी जिलों में स्कूल रहेंगे बंद

थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के निरस्तरीकरण की कार्रवाई की जा रही है। जबकि बस को सीज कर दिया गया है। बस में सवार यात्रियों दूसरे वाहनों वाहन से गंतव्य को रवाना हुए। उन्होंने बताया कि चालक का एक साल पूर्व भी ओवरलोडिंग करने पर चालान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया कमिटमेंट पूरा; फंड जारी; युद्धस्तर पर कार्य करने के एजेंसियों को निर्देश

थानाध्यक्ष ने बताया कि ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। टीम में एसएसआई चेतन रावत समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। चालक के नशे में होने और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर परिचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। चालक के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है। जरूरत पड़ी तो बस मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए
Latest News -
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

VIDEO ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

To Top