उत्तराखंड
टिहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, जानें…
टिहरी के एक अधिकारी को देश में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया नेचाइना में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम के चयन के लिए टिहरी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी को जिम्मेदारी सौंपी है। उनका नाम रेफरी और जज के रूप में नामित किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 23 सितंबर, 2023 से 8 अक्टूबर, 2023 तक 19वें एशियाई खेल आयोजित किए जाने हैं। ऐसे में इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम का चयन होना है। इस टीम के चयन की जिम्मेदारी जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि 6 से 9 जून 2023 तक नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में भारतीय पुरुष बॉक्सिंग टीम का चयन किया जाएगा। जिसमें वे रेफरी एवं जज के रूप में चयन ट्रायल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि संजीव कुमार पौरी बॉक्सिंग में 5 बार के राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं। राष्ट्रीय प्रशिक्षक तथा अंतरराष्ट्रीय रेफरी और जज हैं। वे कई अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में रेफरी और जज की भूमिका निभा चुके हैं। इसके साथ ही वह 19वें एशियाई खेलों के लिए भी इससे पहले भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम के चयन ट्रायल में रेफरी और जज के रूप में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
“अंतरिक्ष में मानव” विषय पर वेबिनार का आयोजन
बैंक ऋण बीमा धोखाधड़ी करने वाले बैंको को पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) की बैठक ली
मणिपाल अस्पताल ईएम बाईपास और मुकुंदपुर क्लस्टर ने सात वर्षीय बच्चे को दुर्लभ और जानलेवा अग्न्याशय की चोट से समय पर ईआरसीपी प्रक्रिया द्वारा बचाया
नंदा राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों हेतु बैठक सम्पन्न
