उत्तराखंड
स्टंट बाइकिंग और रैश ड्राइविंग पर होगी सख्त कार्रवाई, मुकदमा होगा दर्ज…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब पुलिस वाहन चालको पर सख्त रुख अपनाने वाली है। बताया जा रहा है कि अगर अब कोई भी स्टंट बाइकिंग और रैश ड्राइविंग करता दिखा तो पुलिस उशके खिलाफ जीरो टॉलरेंस के साथ काम करेगी। अब ऐसे मामलों में चालक की काउंसिलिंग नहीं, बल्कि सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही कई कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार महंगी बाइक से स्टंट करने का शौक यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की जान पर भारी पड़ गया। बीते दिन देहरादून के इस यूट्यूबर की यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद अब देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। बताया जा रहा है कि देहरादून ट्रैफिक पुलिस अब खौफनाक स्टंट बाइकिंग, रैश ड्राइविंग के खिलाफ अभियान छेड़कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करेगी। साथ ही चालको के यूट्यूब और फेसबुक अकाउंट ब्लॉक किए जाएंगे।
यातायात पुलिस का मानना है कि यह सब कुछ फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किया जाता है। इन चालकों के खिलाफ आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की जाएगी बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस साल की शुरुआत में 12 ब्लॉगरों को चिह्नित किया था। इन्होंने सड़कों पर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए वीडियो बनाए थे। इन सबकी काउंसिलिंग की गई थी। इसके बाद सभी के खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में भी कार्रवाई की गई थी। लेकिन ये फिर भी नहीं सुधरे है। इनके खिलाफ अब सीधे मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।