उत्तराखंड
राज्य में शुरू हुई अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा, सीएम धामी ने किया फ्लैग ऑफ…

देहरादूनः उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की कवायद की जा रही है। सीएम धामी ने मंगलवार को राज्य में अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को हरी झंड़ी दिखा दी है। बताया जा रहा है कि सीएम ने आज अपने आवास स्थित कैंप कार्यालय से आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह एंबुलेंस डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने सीएसआर के तहत प्रदेश को दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। डिक्सन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने आज प्रदेश को अपनी सीएसआर के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो ट्रेवलर एंबुलेंस दी है। इन दोनों एंबुलेंस को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी संस्थान यदि अपनी सामाजिक दायित्वों को निभाएं तो उत्तराखंड के लोगों का जन-जीवन और भी आसान हो जाएगा।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश के अंदर चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा दे रही है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम भी सरकार कर रही है। आज यहां से रवाना की गईं दोनों एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। इसका लाभ प्रदेश वासियों को मिलेगा।वहीं इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड सरकार डॉक्टर शैलजा भट्ट के अलावा डिक्शन टेक्नोलॉजी संस्थान के अधिकारी भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बागेश्वर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण
कांवड़ यात्रियों का ट्रक पलटा, तीन यात्रियों की मौत, मुख्यमंत्री धामी ने शोक संवेदना व्यक्त की
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
सीएम धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को सम्मानित किया
