Connect with us

एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने किया थाना पैठाणी का वार्षिक निरीक्षण

उत्तराखंड

एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने किया थाना पैठाणी का वार्षिक निरीक्षण

पैठाणी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा थाना पैठाणी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा सर्वप्रथम सलामी ली गई व सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, जिसके पश्चात थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेख, बन्दी गृह, मैस, बैरक, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया गया। एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने नवनिर्मित टाइप-02 के आवासीय भवन के निर्माणाधीन चल रहे कार्यों को तेजी से कर नवनिर्मित आवासीय टाइप-02 के कार्य को तत्काल पूर्ण करने हेतु थानाध्यक्ष व सिचाई विभाग के जेई सुनील उप्रेती को निर्देशित किया गया। पैठाणी थाना क्षेत्रान्तर्गत 115 गांव दूरस्थ होने के कारण समय-समय पर थाना क्षेत्र के दूरस्थ गाँवो में जाकर महिला एवं बच्चों सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों के सम्बन्ध में सम्बन्धित गाँवो के व्यक्तियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
Click to view slideshow.
यह भी पढ़ें 👉  आर्डर: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से निकाय चुनाव सम्बंधित यह पेश करने को कहा...
एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क जो कि थाने पर रिसेप्शनिस्ट का कार्य करता है, को आगुन्तुक/ शिकायत रजिस्टर पर प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों की शिकायत सुनकर/इन्द्राज कर प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर अभिलेखों का सही ढ़ग से रखरखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण कर उपकरणों का रखरखाव उचित तरीके से करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने के अधि0/कर्म0 से शस्त्राभ्यास तथा आपदा प्रबन्धन हेतु उपलब्ध कराई सामग्री को चैक करते हुए उपकरणों को चलवाकर उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी ली गयी। कोविड से बचाव हेतु पुलिस कार्मिक स्वंय भी बचाव कर आमजन को कोविड गाइडलाइन के बारे मे जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। 
एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने पुलिस कार्मिको को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित प्रभारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। अनुशासित बल होने के कारण पुलिस कर्मिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिये स्वास्थ्य के दृष्टिगत योगा/पीटी/परेड़ नियमित रूप से करने के लिये प्रेरित किया गया। एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने विधान सभा चुनाव-2022 एवं मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाने पर नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिको को बधाई दी गयी। थाने पर नियुक्त आरक्षी शहजाद अली को अच्छी वर्दी धारण करने एवं आरक्षी  243 ना0पु0 धीरेन्द्र कुमार व आरक्षी 143 ना0पु0 हरीश द्वारा अस्लाह को तत्परता से खोलने व जोड़ने पर उक्त आरक्षियों को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत किया गया। 
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top