उत्तराखंड
राजधानी में खुला लग्जरी कारों के लिए खास पेट्रोल पंप, 180 रुपए है पेट्रोल की कीमत
देहरादूनः उत्तराखंड वालों के लिए एक अहम खबर है। राजधानी देहरादून में लग्जरी कारों के लिए पहला हाई ऑक्टेन-100 पेट्रोल पंप खुल गया है। ये पेट्रोल पंप कैनाल रोड खुला है। इस पेट्रोल पंप में 180 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा। बताया जा रहा है कि यह उत्तराखंड का पहला आउटलेट है, जहां 100 ऑक्टेन पेट्रोल मिलेगा। साथ ही दो किलो गैस सिलेंडर भी लॉन्च किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने कैनाल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर आयोजित कार्यक्रम में इस खास पेट्रोल लॉन्च किया है। ये खास पेट्रोल की कीमत 180 रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह आउटलेट देहरादून-मसूरी रोड पर स्थित है, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों की ईंधन आवश्यकता को पूरा करेगा।
वहीं इस मौके पर देहरादून में ही 2 किलो का गैस सिलेंडर भी लॉन्च किया गया है। इस सिलेंडर का नाम ‘मुन्ना’ है। इसे छोटे उपभोक्ताओं की आवश्कताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह सिलेंडर देशभर में इंडियन ऑयल के अलग-अलग रिटेल आउटलेट्स और सामान्य दुकानों पर उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 चमोली टुडे न्यूज़ के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकानों पर जिला प्रशासन की रेड
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों से किया संवाद
बसुकेदार क्षेत्र में टूटा पुल बनेगा फिर से, ल्वाड़ा में आज से शुरू हुआ वेली ब्रिज का निर्माण कार्य
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने उत्तराखंड में कार्यकारिणी का किया विस्तार
दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार कुंभ का आयोजन – मुख्यमंत्री
