उत्तराखंड
Shocking:अजब गजब स्कूटर चालान की कहानी,देहरादून खड़ा स्कूटर,चालान कटा कश्मीर श्रीनगर में,,,
देहरादून। नियमों की अनदेखी करने पर वाहनों का चालान कटना कानूनी प्रक्रिया के साथ एक सामान्य प्रक्रिया भी है,जिससे आये दिन कोई न कोई वाहन स्वामी को गुजरना पड़ता है। लेकिन इन दिनों एक स्कूटर का चालान होना चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल,चोंकाने वाली बात यह है कि स्कूटर स्वामी एक शिक्षक राजधानी देहरादून में रहते है औऱ उनका स्कूटर भी देहरादून में ही है,लेकिन जम्मू कश्मीर श्रीनगर से यातायात नियमो की अनदेखी का चालान उनके पास आ जाता है।
इस चालान का मैसेज फोन पर आया तो शिक्षक के होश फाख्ता हो गए। इस संबंध में उन्होंने इसकी शिकायत पटेलनगर कोतवाली में की है। पीड़ित पित्थूवाला निवासी सतीश भट्ट शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आया।
लिंक पर क्लिक करने के बाद पता चला कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में ट्रैफिक लाइट जंप करने के आरोप में उनका चालान कट गया है। शिक्षक सतीश भट्ट ने कहा कि वो कभी कश्मीर नहीं गए। चालान में ट्रैफिक लाइट जंप करने की डेट 19 फरवरी दिखाई गई है, जबकि इस दिन उनका स्कूटर घर से बाहर निकला ही नहीं था।